कासगंज (सू0वि0): मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को दूर करने एवं भूमि सुधार हेतु जिप्सम वितरण योजना हेेतु जनपद कासगंज के समस्त राजकीय बीज भण्डारों पर जिप्सम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। योजना के अंतर्गत पहले आओ, पहले पाओ के सिद्वांत पर ही विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत समस्त श्रेणी के लाभार्थियों को अनुमन्य अनुदान पर जिप्सम वितरण किया जायेगा। लघु एवं सीमांत कृषकों को उनकी जोत के आधार पर प्रति कृषक 02 हेक्टेअर की सीमा तक ही अनुमन्य अनुदान पर जिप्सम दिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि जिप्सम वितरण का मूल्य रू0 5048 प्रति मै0टन निर्धारित किया गया है। जिसे सामान्य व क्लस्टर प्रदर्शन में वितरण योजनानुसार केन्द्रीय योजनाओं से अनुमन्य अनुदान मूल्य का 50 प्रतिशत व राज्य सेक्टर की योजना से अनुमन्य अनुदान मूल्य का 25 प्रतिशत इस प्रकार कुल 75 प्रतिशत अनुदान का भुगतान सम्बन्धित कृषकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा।