जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह

कासगंज (सू0वि0) : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। शासन द्वारा बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिये पोषण अभियान संचालित है। पोषण अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये जन आन्दोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन आवश्यक है।

पोषण माह के दौरान स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका की स्थापना, बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण तथा योगा एवं आयुष सत्रों का आयोजन तथा कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उनका अनुश्रवण कर उन्हें पौष्टिक आहार व उचित उपचार के द्वारा स्वस्थ कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बीमार कुपोषित बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया जाये। जहां उन्हें समुचित उपचार, दवाओं के साथ ही अति कुपोषित बच्चों के निर्धन परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभांवित कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जाये।

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि पोषण माह में जिला, ब्लाक व ग्राम स्तर पर गर्भवती व धात्री महिलाओं हेतु रेसीपी प्रतियोगिता, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छता एवं गोद भराई कार्यक्रम, 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराना, लम्बाई का माप, पुष्टाहार का वितरण, चिन्हित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के घरों का भ्रमण कर उनकी समुचित देखभाल व पौष्टिक भोजन के लिये प्रेरित करना, स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिशुओं को स्तनपान व अन्य आहार पर जनजागरूकता तथा 2 वर्ष तक के बच्चों का अन्न प्राशन आदि कार्यक्रम कराये जायेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *