डीपीआरओ ने भुजपुरा, सुनहरा तथा दामरी का किया औचक निरीक्षण
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिकारियों को निरंतर दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं।
कोविड संक्रमण के प्रसार के नियंत्रण हेतु नगरीय निकायों के साथ ही ग्राम पंचायतों में युद्वस्तर पर स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन संचालित किया जा रहा है। जिला पंचायतराज विभाग तथा स्थानीय निकायों के द्वारा पूरे अभियान की सघन माॅनीटरिंग की जा रही है तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिये
निगरानी समितियों को सक्रिय कर लोगों को साफ सफाई रखने, मास्क लगाने और घरों पर ही रहने के लिये सचेत भी किया जा रहा है।
जिला पंचायतराज अधिकारी ंदेवेन्द्र ंिसंह ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत अंशुमान, सचिव अजीत शर्मा, सचिव विनोद, सचिव सतेन्द्र एवं खण्ड प्रेरक ब्रह्मानंद की टीम के साथ विकास खण्ड सिढ़पुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुनहरा, भुजपुरा तथा दामरी में पहुंच कर साफ सफाई तथा सेनेटाइजेशन कार्य का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान ग्राम भुजपुरा में 160 व्यक्तियों की सेम्पलिंग तथा ग्राम दामरी में 150 लोगों की सेम्पलिंग कराई गई। गांवों में होम आइसोलेट व्यक्तियों को मेडीकल किट भी उपलब्ध कराई गई।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिये कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूरे जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्थानों पर व्यापक रूप से स्वच्छता एवं सेनेटाइजेशन अभियान लगातार जारी है।
