किसानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से निस्तारित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलायें-जिलाधिकारी
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि किसानों की समस्या, शिकायतों को प्रभावी ढंग से निस्तारित कर उन्हें सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाया जाये। खेती और कृषि उत्पादन करने में किसानांे को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। किसान भाई सहकारी समितियों के सदस्य बनें जिससे फसली ऋण, बीज, खाद की समय से उपलब्धता सुनिश्चित रहे। केसीसी बनवाने हेतु विकास खण्डों पर कैम्प लगवाये जा रहे हैं। किसान इन कैम्पों में पहुंच कर लाभ उठायें।
धान की खरीद बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगवा कर हो रही है। जिस बैंक खाते में आधार लिंक होता है, उसी में खरीद का पैसा आता है। जिन किसानों का बैंक खातें से आधार कार्ड लिंक नहीं है, शीघ्र करा लें, जिससे भुगतान में कोई दिक्कत न रहे। पशुओं को ठण्ड से बचायें तथा पशुओं को डिवार्मिंग की दवा अवश्य दें जो पशु चिकित्सालयों पर निःशुल्क उपलब्ध है।
इस अवसर पर किसानों द्वारा जिलाधिकारी को सहावर से मोहनपुर मार्ग को सही ढंग से गड्ढामुक्त न करने व अन्य मार्गों के खराब होने, सहावर विकास खण्ड के गंजडुण्डवारा से लगे गांवों में पशुओं की चिकित्सा गंजडुण्डवारा में ही कराने, निराश्रित पशुओं द्वारा फसलों को खराब करने, गन्ना मूल्य भुगतान तथा नलकूपों की समस्याओं आदि से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं का शीघ्र निदान कराने का आश्वासन दिया। किसान दिवस पर कृषि विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं, देय सुविधाओं तथा लाभार्थियों के चयन सम्बन्धी जानकारी दी गई।
किसान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, एआर कोआपरेटिव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एलडीएम, उद्यान, मण्डी समिति एवं सम्बन्घित विभागों के अधिकारी तथा काफी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।