बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी से प्रभावित महिलाओं हेतु मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना के क्रियान्वयन हेतु ऐसी प्रभावित महिलाओं एवं उनकी आवश्यकताओं का चिन्हांकन कराया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु की ऐसी सभी महिलायें जिन्हांेने अपने माता पिता, पति, पुत्र, पुत्री संरक्षक के रूप में परिवार की आजीविका चलाने वाले सदस्य को 01 मार्च, 2020 के बाद कोरोना महामारी के दौरान खोया है, इन्हें प्रभावित महिलाओं में सम्मिलित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना का उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान 01 मार्च, 2020 के उपरांत अपने पिता, पिता, संरक्षक को खोने वाली महिलाओं को खोने वाली महिलाओं को जोखिम की स्थितियों से संरक्षण प्रदान करना, प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना, विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों में रोजगार के नवीन अवसर प्रदान करने एवं कौशल विकास, क्षमता वर्धन एवं स्वरोजगार से जोड़ना है। प्रभावित महिलाओं तथा उनकी आवश्यकताओं के चिन्हांकन हेतु ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण निगरानी समिति तथा शहरी क्षेत्र में मौहल्ला निगरानी समिति के माध्यम से समस्त सूचनायें जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय कासगंज में संकलित कराकर इसी आधार पर विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जायेगी।
