- 53 मृतकों के आश्रितों हेतु शासन से 26.50 लाख रू0 बजट आवंटित
- अब तक 26 वारिसान को दी जा चुकी है पचास-पचास हजार रू0 की धनराशि
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को रू0 50 हजार प्रति मृतक की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिसके लिये शासन से जनपद में चिन्हित ऐसे 53 मृतकों के आश्रितों को लाभांवित करने के लिये 26.50 लाख रू0 का बजट आवंटित हुआ है। इनमें से अब तक 26 मृतक व्यक्तियों के वैध परिजनों को अनुग्रह सहायता राशि 50 हजार रू0 प्रति परिवार की दर से भुगतान किया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने तीनों तहसीलों कासगंज, पटियाली, सहावर के एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश जारी किये हैं कि शेष मृतकों के परिजनों से भी फार्म आदि भरवा कर जमा करायें तथा उन्हें भी अनुग्रह आर्थिक सहायता राशि का तत्काल भुगतान कराना सुनिश्चित करें। ताकि समय से सभी पात्रों को लाभ दिलाया जा सके। इस कार्य में कोई भी शिथिलता न बरती जाये।