कासगंज (सू0वि0): त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 के उपरांत क्षेत्र पंचायतों के संघटन हेतु नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं सदस्यों को शपथ दिलाकर सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत कार्यालयों में प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्य सचिव, पंचायतीराज अनुभाग उ0प्र0 शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात मंगलवार 20 जुलाई 2021 को क्षेत्र पंचायतोें के संघटन हेतु नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास खण्ड वार नामित अधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। विकास खण्ड कासगंज व सोरों में उपजिलाधिकारी कासगंज, विकास खण्ड सहावर व अमांपुर में उपजिलाधिकारी सहावर, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा व पटियाली में उपजिलाधिकारी पटियाली तथा विकास खण्ड सिढ़पुरा में उपजिलाधिकारी न्यायिक पटियाली द्वारा क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों को शपथ दिलाई गई।
तत्पश्चात क्षेत्र पंचायत प्रमुख/खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की गई। शपथ ग्रहण के बाद सभी विकास खण्डों पर प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।
