कासगंज (सू0वि0) : युवा कल्याण एवं प्रा0वि0 दल विभाग द्वारा जिले के समस्त विकास खण्डों मेे 14 सितम्बर से 23 सितम्बर 2021 तक खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं जैसे एथलेटिक्स, कबड्डी, बालीवाल, कुश्ती एवं भारोत्तलन आदि का आयोजन कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुये कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0 दल अधिकारी सतीश बाबू गुप्ता ने बताया कि 14 सितम्बर को विकास खण्ड पटियाली के खेल मैदान हथौड़ा वन, 15 सितम्बर को विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के पीजी कालेज गंजडुण्डवारा में, 17 सितम्बर को विकास खण्ड सिढ़पुरा के नाथपुर कालेज, 18 सितम्बर को विकास खण्ड अमांपुर के नासिर
भट्टी परिसर में, 20 सितम्बर को विकास खण्ड सहावर के महामाया अकादमी परिसर में, 21 सितम्बर को विकास खण्ड सोरों के विकास भवन परिसर में तथा 23 सितम्बर 2021 को विकास खण्ड कासगंज के ग्रामीण स्टेडियम नगला पट्टी में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा।