जिला सम्वाददाता
कासगंजः विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आज चन्दनपुर घटियारी स्थित गंगा वन में वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जवलन कर किया। श्री राजपूत ने वन्य जीव प्राणियों की महत्ता पर प्रकाश डाला और वनों के अनुपात के महत्व को भी समझाया। श्री राजपूत ने वनों के संरक्षण हेतु समस्त उपस्थित जनों व ग्रामवासियों से सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि आप लोग द्वारा और अधिक पेड़ पौधों को लगाया जाये।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि प्रकृति और मानव जीवन के बीच संतुलन बना रहे इसके लिये अनिवार्य है कि प्रकृति का संरक्षण किया जाये। श्री मिश्र ने जल और वायु के महत्व के बारे में बताया और उसके संरक्षण व संवर्धन करने की अपील की।
इस अवसर पर डीएफओ हरिशंकर शुक्ला ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण हमें उन संसाधनों को बचाने की याद दिलाता है जो प्रकृति द्वारा हमें प्रदान किये गये हैं। वन में रहने वाले जीवों का लोग अब शिकार करने लगे हैं लेकिन ऐसे जीवों को बचाना और उनका सरंक्षण करना जरूरी है जिससे वे विलुप्त न हो जायें और भावी पीढ़ी भी उन जानवरों को देख और जान सके। वन्य जीव प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने के लिये अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर वन्य जीव सप्ताह में विद्यालयों में करायी गयी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सदस्य गंगा समिति श्री राधाकृष्ण दीक्षित, प्रधानाचार्य बी0ए0वी0 इन्टर कालेज व के0ए0 कालेज, चन्दनपुर घटियारी के ग्राम प्रधान सहित विद्यालयों के छात्र/छात्रायें व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।