जिला सम्वाददाता
कासगंज: युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में युवा उत्सव- सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 25 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9 बजे से ग्रामीण स्टेडियम नगला पट्टी, कासगंज में किया जायेगा। युवा उत्सव में लोक गीत, समूह गीत, लोक नृत्य, समूह नृत्य, तबला वादन, बांसुरी वादन, गिटार वादन आदि विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण अधिकारी सतीश बाबू गुप्ता ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की उम्र 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। प्रतिभागी जनपद कासगंज का मूल निवासी हो। प्रतिभागियों को अपने गायन, वादन के यंत्र साथ लाने होंगे। कोई भी नृत्य, गायन इलैक्टानिक डिवायस के माध्यम से नहीं किया जायेगा।