बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: ग्रामोद्योग विभाग कासगंज द्वारा विकास खण्ड कासगंज के ग्राम नगला गुलाबी में, ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को कराने के लिये जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुये ग्राम वासियों से आह्वान किया कि योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त करें और विभागीय योजनाओं का पात्र अधिक से अधिक लाभ उठायें। शिविर में योजनाओं से सम्बन्घित प्रचार साहित्य भी वितरित किया गया।
इस अवसर पर सुघर सिंह प्रधान सहायक, ग्राम प्रधान अमित कुमार, ओमप्रकाश, श्रीपाल, नौबत सिंह, राजकिशोर, श्रीमती कुसुम, लीलावती सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।