कासगंज (सू0वि0) : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विकास खण्ड कासगंज के ग्राम किसरौली में 15 अगस्त, 2021 को अपरान्ह 12ः30 बजे से ग्रामोद्योग विभाग कासगंज द्वारा चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव एवं लघु प्रदर्शनी/रोजगार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उद्योग स्थापनार्थ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं आदि की जानकारी दी जायेगी। समस्त क्षेत्रवासी कार्यक्रम में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठायें।
