जिला सम्वाददाता

कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत/जिला मजिस्ट्रेट हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में रिक्त ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिये उपनिर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 13 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से होगी। 14 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस हो सकेगी। अपरान्ह 3 बजे से प्रतीक आवंटन होंगे। मतदान 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक तथा मतगणना 21 दिसम्बर 2021 को प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। उक्त समस्त कार्य तथा नामांकन पत्रों का विक्रय व  मतगणना की घोषणा सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर होगी।

विकास खण्ड कासगंज की ग्राम पंचायत मनौटा में ग्राम प्रधान-अनारक्षित पद हेतु उपनिर्वाचन होगा। जबकि ग्राम पंचायत बिरहरा, इखौना, कांतौर, विकास खण्ड अमांपुर की ग्राम पंचायत जारई, नौआबाद, जाटऊ अशोकपुर, बरीखेड़ा, भृगवासिनी, विकास खण्ड गंजडुण्डवारा की ग्राम पंचायत अहमददेव नागर, गनेशपुर भाटान, नगला भगना, विकास खण्ड पटियाली की ग्राम पंचायत नगला बेरू, मेंदपुर, विकास खण्ड सहावर की ग्राम पंचायत कनोई, कुंवरपुर, खोजपुर, विकास खण्ड सिढ़पुरा की ग्राम पंचायत बसई तथा विकास खण्ड सोरों की ग्राम पंचायत गुरहना लुहर्रा, तोलकपुर, भाउपुर, उढैर पुख्ता, कुढार तथा चकेरी में ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदांे के लिये उपनिर्वाचन होगा। जिसके लिये निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *