जिला सम्वाददाता
कासगंजः राज्य सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं (स्नातक/स्नातकोत्तर) के छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2021 है तथा कक्षा 9 व 10 में छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2021 है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीे ने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रबंधक/प्रधानाचार्यो के साथ-साथ छात्र/छात्राओं को सूचित किया है कि ऑनलाईन आवेदन करने हेतु समय बहुत ही कम रह गया है। अतः पात्र तत्काल ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित न रहने पाये। अगर कोई पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित रह जते हैं तो इसका सम्पूर्ण दायित्व संस्था के प्रमुख का होगा।