रिपोर्ट -फहीम अख्तर
कासगंज । कोतवाली कासगंज में कुछ दिन पूर्व हुई एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ को लेकर आज एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने सामने आ गए, इस दौरान एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे दूसरी पक्ष के एक युवक 35 वर्षीय के गोली जा लगी और
उसकी मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों में कोहराम मच गया। वही घटना की सूचना मिलते ही एसपी मय पुलिस बल के मौके पर जा पहुंचे और मामले की जानकारी की, वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी पक्ष से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अन्य 4 आरोपियों की तलाश में एसपी ने 4 टीमें जुट गई है।
आपको बतादें कि कासगंज शहर स्थित मोहल्ला बड्डूनगर, हुल्का मोहल्ला नई बस्ती में तीन दिन पूर्व सोमबार को एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ हुई थी, इसी विवाद को लेकर आज रात्रि (एक ही समुदाय के ) दोनो पक्षों में विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते एक पक्ष के हाशिम, गुड्डू, पप्पू व मकदूम और अरबाज़ द्वारा फायरिंग कर दी गई, इस फायरिंग के दौरान में एक गोली 35 वर्षीय अकील पुत्र मकसूद को जा लगी और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई,
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की,वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आरोपी पक्ष से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अन्य 4 आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।