कासगंज में 63, पटियाली में 39 तथा सहावर में 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त
बदायूँ शिखर ब्यूरो
कासगंज : उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप जनता की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक माह के प्रथम तथा तृतीय शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार शनिवार को 02 अक्टूबर तथा रविवार का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद की तीनों तहसीलों कासगंज, पटियाली तथा सहावर में किया गया। जिसमें मास्क और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुये जनता की शिकायतांे को सुना गया।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने निर्देश दियंे कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक ढंग से किया जाये। इसमेें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। भूमि विवादों को प्राथमिकता से निबटायें।
तहसील कासगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 63, तहसील पटियाली में 39 तथा तहसील सहावर में हुये उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस में 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त। सभी प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
तहसील कासगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिला विकास अधिकारी सचिन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, जलनिगम, डीपीआरओ, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। तहसील सहावर एवं पटियाली में समस्त विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी मौजूद रहे।
