कासगंज: जनपद न्यायालय कासगंज के दुर्गा कालोनी, पुरानी मुंसिफी एवं मामों स्थित न्यायालय परिसर में खड़े सूखे पेड़ों की नीलामी कार्यवाही 06 जनवरी 2022 को शाम 4:35 बजे की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुये अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजेश कुमार ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु समय से कार्यालय केन्द्रीय नजारत जनपद न्यायालय कासगंज मंे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। विस्तृत जानकारी के लिये केन्द्रीय नजारत कार्यालय से संपर्क करें।