कासगंज (सू0वि0): मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र के निर्देशो के अनुरूप विगत दिनंाक 16 जुलाई को विकास भवन सभागार में परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन रामायण सिंह यादव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत चयनित 10 बैंक करसपोन्डेस सखियों को पीओएस का वितरण किया।
परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने बताया कि बैंक करसपोन्डेस सखी गॉवों आदि में आधार कार्ड के आधार पर लोगों के पैसे निकालने और जमा करने का कार्य करेंगी। इन बैंक करसपोन्डेस सखियों को छः महिने तक 4000/- रू0 इस कार्य हेतु दिये जायेगें। उसके पश्चात् कमिशन आधार पर भी भुगतान किया जायेगा।
वितरण कार्यक्रम में बैंक करसपोन्डेस सखियों को डिवाइस और योजना के बारे में जिला मिशन प्रबंधन इकाई कासगंज द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी।
आयोजन में डी0सी0 मनरेगा अजय कुमार, जिला मिशन प्रबंधन इकाई कासगंज के प्रतिनिधि, मनिपाल टेक्नोलोजी के प्रतिनिधि व बैंक करसपोन्डेस सखियॉ उपस्थित रही।
