संचारी रोगों से बचाव हेतु फागिंग/सफाई/कचरा निस्तारण के कार्य हैं प्रगति पर-मुख्य विकास अधिकारी

कासगंज (सू0वि0): जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 31 जुलाई 2021 तक चलाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर घर जाकर मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया एवं कोविड-19 व अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की जानकारी लेकर जनसामान्य को इन रोगों की रोकथाम हेतु जागरूक किया जा रहा है। मच्छरों को पनपने से रोकने के लिये फोगिंग कराने, साफ सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने, शुद्व पेयजल की उपलब्धता तथा व्यवहार परिवर्तन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। गंदगी और मच्छरों से बचाव के लिये आवष्यक उपाय किये जा रहे हैं। षहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे बीमारियां न फैलें। कोविड-19 और संक्रामक रोगों से बचाव के लिये जनता को अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।

नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण हेतु फाॅगिंग कराई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधान और सचिव ग्राम पंचायतों में साफ सफाई अभियान चलाकर कार्य करा रहे हैं। कहीं भी जलभराव न हो। कूड़े के ढेर, गंदगी न इकट्ठी हो। खुले में शौच न हो। हैण्डपम्पों और टंकियों के आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। गन्दे जल की निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाये।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आशा, आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर सर्वे कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सभी फील्ड वर्कर, आशा और आंगनबाड़ी मास्क, सेनेटाइजर और ग्लब्स का अवश्य इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य सर्वेक्षण अंतर्गत बुखार के मरीजों को चिन्हित कर मलेरिया और कोविड-19 की जांच कराई जा रही है। कहीं किसी को स्वास्थ्य संबंधी विशेष समस्या होने पर संबंधित क्षेत्र के एमओआईसी से सम्पर्क किया जाये। हाथ न मिलायें। सोशल डिस्टेंस बनाये रखें। मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें। प्रभारी चिकित्साधिकारी खुद भी पालन करें और स्टाफ, नर्स, आशा और एएनएम आदि से भी इसका पालन करायें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *