ग्रामीण पेयजल योजनाओं की डीपीआर की गई प्रस्तुत
कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक में जल निगम द्वारा संचालित योजनाओं/ सम्पादित कार्यो की समीक्षा की गई। चयनित फर्म मै0 पीएनसी इन्फ्राटेक प्रा0लि0 आगरा तथा मै0 आयन एक्सचेंज अलीगढ द्वारा बैठक में नई ग्रामीण पेयजल योजनाओं एवं पुनर्गठन पेयजल योजनाओं की डीपीआर प्रस्तुत की गई।़ जिन्हें समिति द्वारा शासन को प्रेषण हेतु अनुमोदित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से ग्राम वासियों को मिलना चाहिये।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा जनपद कासगंज में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के लिये नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये मै0 पीएनसी इन्फ्राटेक प्रा0लि0 आगरा एवं पुनर्गठन पेयजल योजना के क्रियान्वयन हेतु मै0 आयन एक्सचेंज अलीगढ़ को चयनित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने की दृष्टि से जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा मै0 पीएनसी प्रा0लि0 आगरा की फर्म को 391 ग्राम पंचायतों की सूची एवं मै0 आयन एक्सचेंज अलीगढ़ की फर्म को 09 ग्राम पंचायतों की सूची उपलब्ध कराई गई। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन तथा जलनिगम मुख्यालय द्वारा समय समय पर निर्गत निर्देशों के अनुपालन में, ब्लाक कासगंज के ग्राम भैंसोरा खुर्द, तिलसई कलां, किसरौली, ब्लाक अमांपुर के बरीखेरा, सैलई, वजीरपुर, कछेला शेरपुर, ब्लाक सोरों के ग्राम उढ़ेर पुख्ता, ब्लाक गंजडुण्डवारा के शुजावलपुर, ब्लाक सहावर के ग्राम खोजपुर में कुल 10 नग जिनमें से 05 नग नई ग्रामीण पेयजल योजनायें एवं 05 पुनर्गठन पेयजल योजनाओं की डीपीआर प्रस्तुत की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अधिशाषी अभियंता जलनिगम, डीपीआरओ एवं समिति के सदस्य तथा संबंधित अधिकारी व एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।