कासगंज (सू0वि0) : जवाहर नवोदय विद्यालय थराचीतरा कासगंज में सत्र 2021-22 के लिये कक्षा छः मे चयन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 सिंह ने बताया है कि जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की जायेगी। जिसमें सोरों में एस0टी0डी0एम0 इन्टर कालेज व शेरवानी इन्टर कालेज, कासगंज में राजकीय बालिका इन्टर कालेज व श्री गणेश इन्टर कालेज, अमांपुर में मक्खन लाल इन्टर कालेज व सुभाष इन्टर कालेज, सहावर में श्री गाॅधी इन्टर कालेज, गंजडुण्डवारा एच.एन. इन्टर कालेज व एस0एस0एस0 वैदिक इन्टकर कालेज, पटियाली में राजकीय बालिका इन्टर कालेज व एस.बी.आर. इन्टर कालेज तथा सिढ़पुरा में पार्वती इन्टर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र विद्यालय की वेबसाइट अथवा लिंक https://cbseitms.nic.in/index.aspx से डाउनलोड किये जा सकते हैं।
