सम्वाददाता द्वारा
कासगंज। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पेराई सत्र 2020-21 के गन्ना मूल्य भुगतान एवं आगामी पेराई सत्र 2021-22 में गन्ना खरीद के सम्बन्ध में बैठक की गयी। जिसमें गन्ना किसानों व चीनी मिल शेरवानी शुगर सिण्डीकेट लि., न्यौली के अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक की गयी।
गन्ना किसानों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान एवं आगामी पेराई सत्र 2021-22 में चीनी मिल को चलाने तथा गन्ना खरीद की समुचित व्यवस्था की मांग रखी गयी। जिलाधिकारी महोदया द्वारा पेराई सत्र 2020-21 के गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिये चीनी मिल को कडे़ निर्देश दिये गये तथा अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की कार्ययोजना बनाकर तय समय सीमा में भुगतान करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी पेराई सत्र 2021-22 के लिये चीनी मिल का तत्काल संचालन एवं पारदर्शी गन्ना खरीद के लिये गन्ना आपूर्ति कराने के लिये चीनी मिल को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदया ने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिये गये कि चीनी मिल नॉन सी.सी.एल. है जिसका टैगिंग आदेश के क्रम में चीनी बिक्री की धनराशि का 85 प्रतिशत प्राप्त धनराशि से गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान होना है। इसके लिये पाक्षिक रिर्पोट उपलब्ध करायें।