सम्वाददाता

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने गुरूवार को संयुक्त रूप से तहसील पटियाली क्षेत्र के गंगा किनारे स्थित कादरगंज घाट पर लगने वाले ककोड़ा मेले का फीता काट कर पूर्ण विधि विधान के साथ उद्घाटन किया। विधिवत हवन पूजन के साथ ककोड़ा मेले का शुभारंभ हुआ। ककोड़ा मेला के शुभारंभ होने के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद गंजडुण्डवारा, बॉबी कश्यप, श्याम सुन्दर दास गुप्ता व अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों द्वारा भी हवन पूजन व गंगा में दुग्धाभिषेक आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।

जिला पंचायत द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ककोड़ा मेला के मैदान तथा श्रद्वालुओं की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला प्रशासन द्वारा मेला मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर व्यापक व्यवस्थायें की गई हैं। ककोड़ा मेले में जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायतराज विभाग का स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सहित विभिन्न विभागों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी विभागीय स्टाल लगाये गये हैं। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इनका अवलोकन किया गया। मेला मैदान में खेल तमाशे व दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें लगाई जा रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *