कासगंज । मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से आॅनलाइन स्वरोजगार संगम (ऋण वितरण मेले) का शुभारम्भ किया गया । इस अवसर पर कलैक्टेªट कासगंज स्थित एन.आई.सी. में जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओ.डी.ओ.पी.वित्त पोषण योजना के लाभार्थियेां को ऋण वितरण किया गया । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के चार लाभार्थी श्री अनिल कुमार को मोटर साइकिल रिपेरिंग सेन्टर हेतु, श्री विकास सोलंकी को मिल्क प्रोडक्ट हेतु, श्री अमित सक्सैना को आटोमोवाइल रिपेरिंग हेतु एवं श्री बसन्त कुमार को कारपेन्टर सोप हेतु कुल धनराषि रू0-19.00 लाख के ऋण वितरण/स्वीकृति के चैक जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये । इस अवसर पर उपयुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक उपस्थित थे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के बेरोजगार व्यक्तियों को विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के निर्देष अधिकारियों को दिये । उपायुक्त उद्योग द्वारा विभागीय ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए जन सामान्य से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आवाह्न किया गया साथ ही अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 कोविडकाल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत 84 लाभार्थियों को रू0-7ण्41 करोड, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 46 लाभार्थियों को रू0-2ण्71 करोड एवं एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत 22 लाभार्थियों को रू0-1ण्40 करोड तीनो योजनाओं में कुल 152 लाभार्थियों को रू0-11ण्52 करोड का ऋण प्रदान कर 252 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया ।