राजस्व वसूली के शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
कासगंज (सू0वि0): जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सभी अधिकारी कर करेत्तर के समस्त मदों में राजस्व वसूली के शतप्रतिशत लक्ष्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। राजस्व वसूली में कोई भी ढिलाई न बरती जाये। स्टाम्प रजिस्ट्रेशन तथा विद्युत देयों में राजस्व वसूली कम होने पर जिलाधिकारी ने इसे बढ़ाकर मासिक लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिन विभागों की राजस्व वसूली कम है, उसमें तत्काल सुधार लायें।
बैठक में बताया गया कि वाणिज्य कर में प्रवर्तन कार्यवाही नहीं की गई है। विद्युत देयों में 42 प्रतिशत वसूली हुई है। आबकारी व लोक निर्माण विभाग में अभी विभागीय लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। वन विभाग में 03 लाख, 57 हजार की वसूली हो चुकी है। परिवहन में 50.75 प्रतिशत की वसूली हुई है। मण्डी, वन विभाग, आबकारी, वाणिज्य कर, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग की प्रगति लक्ष्य से कम चल रही है।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी को राजस्व वसूली के लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत वसूली करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक मंे अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव तथा कर-करेत्तर से सम्बन्धित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों के ईओ उपस्थित रहे।
