राजस्व वसूली के लक्ष्य समय से पूर्ण करें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि अधिकारी राजस्व वसूली के मासिक, क्रमिक एवं वार्षिक लक्ष्यों को समय से पूरा करें। इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाये।
स्टाम्प निबन्धन, वाणिज्य कर, विद्युत देय, परिवहन, मण्डी तथा नगरीय विकास के अंतर्गत नगर पंचायत बिलराम व नगर पालिका गंजडुण्डवारा में गत वर्ष की अपेक्षा कम राजस्व वसूली होने पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ायें और प्रयास करें कि इस बार गत वर्ष की अपेक्षा कम राजस्व वसूली न हो। अधिकारी लक्ष्यों को पूरा करने के भरपूर प्रयास करें।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुये अधिशाषी अभियंत विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत चैकिंग की वीडियोग्राफी अवश्य कराई जाये। अनावश्यक किसी को परेशान न किया जाये। भलीभांति पूरी जानकारी के बाद ही दोषी होने पर सम्बन्धितों को राजस्व वसूली का नोटिस जारी किया जाये। बैठक में आबकारी, सिंचाई देय, बैंक देय, लोक निर्माण विभाग, खनन सहित सभी राजस्व मदों की गहनता से समीक्षा की गई।
बैठक में अधिशाषी अभियंता विद्युत नगर एवं ग्रामीण, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, एलडीएम, एआरटीओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, खनन, स्टाम्प सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा समस्त नगरीय निकायों के ईओ उपस्थित रहे।