विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अवशेष कार्य शीघ्रता से पूर्ण किये जायें-जिलाधिकारी
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित मिशन प्रेरणा व आपरेशन कायाकल्प की गहन समीक्षा करते हुये कहा कि नगरीय क्षेत्रों के समस्त विद्यालयों में कायाकल्प के कार्य कराने की जानकारी के लिये प्रत्येक ईओ से पूंछतांछ कर समीक्षा की। आपरेशन कायाकल्प के तहत नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों में अपेक्षित कार्य न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में तेजी से कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 18 बिन्दुओं पर कराये जाने वाले प्रत्येक कार्य व उसके सापेक्ष अवशेष कार्यों की विकास खण्ड वार समीक्षा करते हुये कहा कि जिन विद्यालयों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, सम्बन्धित अधिकारी ऐसे विद्यालयों में यथाशीघ्र विद्युत कनेक्शन तथा अन्य अवशेष कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विद्यालयों में कराये गये कार्यों का निरीक्षण किया जाये। जिलाधिकारी ने एमडीएम डाटा फीडिंग, यू डाइस फीडिंग, शिक्षा संकुल में विकास खण्डवार बैठकों की समीक्षा भी की। बीएसए ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज व मौहल्ला क्लासेज, प्रेरणा साथी के माध्यम से लगाकर बच्चों की पढ़ाई कराई जा रही है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, पीडी डीआरडीए, बीएसए, समस्त एबीएसए, खण्ड विकास अधिकारी तथा ईओ मौजूद रहे।