बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सोमवार को 01 करोड़ 35 लाख रू0 लागत से कृषि विज्ञान केन्द्र मोहनपुरा में बनाये गये नये भवन तथा विकास खण्ड कासगंज क्षेत्र के ग्राम मोहनी में 01 करोड़ 89 लाख रू0 की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों तथा निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर कुछ अधूरे कार्य को निर्धारित मानक और पूर्ण गुणवत्ता के साथ 10 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ अवश्य पूर्ण कर लिये जायें। जिससे जनता को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके। किसी भी दशा में इन्हें पेंडिंग न रखा जाये।

जिलाधिकारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र में संचालित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में मृदा नमूना विश्लेषण के सम्बन्ध में विस्तार से पूंछताछ करते हुये कहा कि किसानों को मृदा परीक्षण के लाभ बता कर अधिक से अधिक किसानांे को जागरूक कर उनके खेतों की मिट्टी का परीक्षण कराकर उन्हें उचित परामर्श दिया जाये। जिससे किसान रसायनिक खादों के अन्धाधुंध प्रयोग से बच सकें तथा खादों का संतुलित उपयोग करें ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़कर अच्छा कृषि उत्पादन किसानों को प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल का प्रस्ताव भेजकर यथाशीघ्र इसे पूरा करायें। पुरानी बिल्डिंग को कण्डम करा कर नये भवन में विधिवत कार्य शुरू करायें। मोहनी में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि सभी व्यवस्थायें 10 दिन के अंदर पूर्ण कर ली जायें। पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, वार्ड, चिकित्सकों व मरीजों के बैठने आदि की सभी सुविधायें भलीभांति ठीक कर विभाग को शीघ्र हैण्डओवर करायें।

निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी, डा0 एसपी सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा निर्माण कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *