जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के साथ जिला जेल तथा तहसील कासगंज क्षेत्र के ग्राम नमैनी, नरौली एवं पचलाना के विद्यालयों में स्थित पोलिंग बूथों का गहन निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। अभिलेख चैक कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। यहां समस्त व्यवस्थायें ठीक मिलीं। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय नमैनी, नरौली तथा प्राथमिक विद्यालय पचलाना में स्थित पोलिंग बूथों का गहन निरीक्षण कर बीएलओ के अभिलेखों को चैक किया। नये मतदाताओं द्वारा फार्म-6 जमा करने के सम्बन्ध में पूंछताछ की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु प्राप्त कर रहे समस्त आवेदकों, विशेषकर महिलाओं और ऐसे व्यक्ति जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उनके आवेदन फार्म अवश्य भरवा कर जमा करना सुनिश्चित करें। कोई भी अर्ह मतदाता, सूची में नाम सम्मिलित कराने से वंचित नहीं रहना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सूची में से नाम हटाने के लिये प्राप्त फार्म-7 की गहनता से जांच कर लें तत्पश्चात संतुष्ट होने पर ही कोई नाम हटाये जाने की कार्यवाही करें। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के सभी अभिलेख व्यवस्थित ढंग से भरकर रखें।
