जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सहावर परिसर स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। अभिलेखों को चैक किया तथा जैण्डर रेशियो व ईपी रेशियो की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि मतदाता सूची में से नाम हटाने के फार्मोंं को एसडीएम स्वयं पूर्ण सतर्कता के साथ चैक करें। नाम हटाने के फार्माें की व्यापक जांच की जाये। सूची में नाम से वंचित नये युवा मतदाताओं और महिलाओं के वोट बनाये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये।
जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मी दीपक से अभियान के दौरान प्राप्त फार्म-6, फार्म-7 तथा फार्म-8 की जानकारी प्राप्त की। एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कराये जा रहे मतदाता पंजीकरण कार्य पर विशेष ध्यान दें।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा तहसील सहावर के अभिलेखों, रजिस्टरों, खतौनी व अमल दामद आदि की स्थिति को चैक किया गया।