कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सहावर का औचक निरीक्षण किया। अभिलेखों, रजिस्टरों को चैक किया। निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में पूंछताछ की तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुये कहा कि अभियान के दौरान जितने भी फार्म प्राप्त हों, उन्हें रजिस्टर में अनिवार्यरूप से अंकित कर उसी दिन कम्प्यूटर में फीड करायें और इसकी सूचना प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से जो भी एपिक-मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त हों उन्हंे उसी दिन डाक द्वारा सम्बन्धित मतदाताओं को भिजवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी देरी न की जाये। पुनरीक्षण कार्य को पूरी सतर्कता और ईमानदारी के साथ सम्पन्न कराया जाये।