बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील पटियाली परिसर में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। अभिलेखों को चैक किया तथा अब तक प्राप्त आवेदन फार्मों तथा उनकी फीडिंग की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मतदाता सूची में से नाम हटाने के फार्मोंं को एसडीएम स्वयं पूर्ण सतर्कता के साथ चैक करें। सूची में नाम से वंचित नये मतदाताओं और महिलाओं के नाम सूची में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाये।

जिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मियों से अभियान के दौरान प्राप्त फार्म-6, फार्म-7 तथा फार्म-8 की जानकारी प्राप्त की। एसडीएम को निर्देश दिये कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान कराये जा रहे मतदाता पंजीकरण कार्य पर विशेष ध्यान दें।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने तहसील पटियाली क्षेत्र के समस्त सेक्टर व जोनल अधिकारियों के साथ तहसील सभागार में बैठक कर प्रत्येक पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में भ्रमण आख्या तलब की तथा पोलिंग बूथों पर पाई गई कमियों के बारे में पूंछा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई बड़ी कमियां जैसे आने जाने का रास्ता खराब है या पुलिया टूटी हुई है अथवा विद्युत कनेक्शन नहीं है या शौचालय, पेयजल व्यवस्था नहीं है तो जरूर बतायें। अन्य कमियों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से दूर कराया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, डीपीआरओ, बीएसए, एसडीएम पटियाली एवं सभी सेक्टर व जोनल अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *