बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिये किया रवाना।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देकर उन्हें फसल बीमा कराने के लिये जागरूक करेगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिये वरदान है। यह योजना स्वैच्छिक कर दी गई है। किसान योजना के सम्बन्ध में टोल फ्री नं0 1800120909090 से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।