जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विकास खण्ड कासगंज का औचक निरीक्षण किया।
अधिकारी, कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर तथा अभिलेखों को चैक किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि अभिलेखों और पत्रावलियों का रखरखाव अच्छे ढंग से व्यवस्थित तरीके से किया जाये। जिले के समस्त विकास खण्ड कार्यालयों मनरेगा से सम्बन्धित समस्त अद्यतन पत्रावलियां स्वीकृतियों और चैकलिस्ट व फोटो सहित उपलब्ध रहनी चाहिये। ओडीएफ बार रूम सक्रिय रखा जाये। ग्रांट रजिस्टर अद्यतन रखा जाये। समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने कार्यालयों का गहन निरीक्षण अवश्य कर लें। कार्यालयों के सभी अधिकारी, कर्मचारियों की मेज पर नेम प्लेट तथा कार्यालय की अलमारियों में पत्रावलियों व फाइलों की लिस्ट चस्पा होनी चाहिये। कार्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई रखी जाये।