बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के साथ सोरों में 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2021 तक होने वाले मेला मार्गशीर्ष को बेहतर और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मंगलवार को मेला ग्राउण्ड, हरि की पौड़ी एवं धर्मशाला, अखाड़ा स्थल तथा श्रद्वालुओं को ठहरने के स्थानों का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि मेले में आने वाले श्रद्वालुओं के ठहरने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सहित वाहनों की पार्किंग, प्रकाश एवं सफाई, शौचालय, स्नान, पेयजल, अग्निशमन, आदि की समुचित व्यवस्थाओं की तैयारी अच्छे ढंग से कराई जाये। श्रद्वालुओं और बाबाओं को किसी भी समस्या का समस्या का सामना न करना पड़े। पंचकोसी परिक्रमा के मार्ग को बिलकुल ठीक करा दिया जाये। साफ सफाई पर विशेष पर ध्यान दिया जाये। मेला ग्राउण्ड में दुकानों, स्टालों, झूलों आदि को व्यवस्थित ढंग से लगाया जाये। वाहनों की पार्किंग व उनके आवागमन के लिये समुचित व्यवस्था रखी जाये। पूरी प्लानिंग के साथ बेहतर ढंग से कार्य किया जाये।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कासगंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
