बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिये तैनात सेक्टर अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के पोलिंग बूथों का अनिवार्यरूप से भलीप्रकार निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें। जो भी कमियां मिलें उन्हें बतायें और दूर करायें। जिन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल नहीं है या आने जाने का रास्ता खराब है अथवा अन्य बड़ी कमियां हैं तो उन्हें ठीक कराने का समय दिया जायेगा। जो काम ठीक करा लिये जायेंगे उनका पुनः निरीक्षण कर आपको रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।

सेक्टर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय रामनगर में विद्युत कनेक्शन नहीं है, हैण्डपम्प भी खराब है। राम छितौनी में बाउण्ड्रीवाल अपूर्ण है। नगला कटीला में ट्रांसफार्मर नहीं है। प्राथमिक विद्यालय लख्मीपुर में पीने का पानी साफ नहीं है।  इसी प्रकार विभिन्न विद्यालयों में स्थित पोलिंग बूथों पर शौचालय क्रियाशील न होने, आने जाने का रास्ता खराब होने, भवन की स्थिति खराब होने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर भवन, बाउण्ड्री वाल, रैम्प, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर, पोलिंग बूथ तक आने जाने का रास्ता आदि समस्त व्यवस्थाओं को भलीभांति चैक कर आख्या उपलब्ध करायें। यदि कोई कमियां हैं तो छिपायें नहीं, लिखकर बतायें, जिससे उन्हें दूर कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपजिलाधिकारी सहावर रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक विनोद जोशी, डीपीआरओ, बीएसए तथा समस्त क्षेत्रीय सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *