- भूमि विवादों के तत्काल निस्तारण के लिये चलायें अभियान-जिलाधिकारी
- तहसील पटियाली में 156, सहावर में 29 तथा तहसील कासगंज में 79 प्रार्थना पत्र प्राप्त।
- लेखपाल द्वारा पैमायश हेतु अवैध धन उगाही की शिकायत पर जिलाधिकारी नाराज।
- अनुपस्थित अधिकारी का वेतन रोकने के दिये निर्देश।
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुये कहा कि फरियादियों की समस्याओं, शिकायतों का तत्परता से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। भूमि विवाद, अवैध कब्जा और पैमायश तथा विद्युत समस्याओं से सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि भूमि विवाद प्रकरणों के तत्काल निस्तारण के लिये सघन अभियान चलायें और राजस्व व पुलिस की टीमें भेज कर मौके पर ही पक्की पैमायश कराकर अवैध कब्जे हटवाकर विवादों को निस्तारित करायें। अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें। गंगा नदी के किनारे कादरगंज पुख्ता, कादरगंज खाम तथा सुन्नगढ़ी क्षेत्र की भूमि का भी पैमायश कर चिन्हांकन कर लिया जाये। कुछ फरियादियों द्वारा, लेखपाल द्वारा पैमायश के लिये अवैध धन उगाही की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जांच के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत प्रकरणों में गंभीरता से जांच करने के बाद ही कार्यवाही की जाये। विद्युत चोरी के प्रकरणों में वीडियो रिकार्डिंग सुरक्षित रखें। ठीक से जांच करने के बाद ही नोटिस जारी किये जायें। अधिकारी फरियादियों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिशाषी अभियंता नलकूप के गैरहाजिर रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा समाज कल्याण विभाग से कोई भी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पटियाली में 156, तहसील सहावर में 29 तथा तहसील कासगंज में 79 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस अवसर पर समसपुर बरा में पक्की पैमायश होने पर भी दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लेने, शादी अनुदान की धनराशि न मिलने, गंजडुण्डवारा में बिल जमा होने पर भी विद्युत कनेक्शन काट देने, अवैध कब्जा हटवाने, पैमायश कराने, विद्युत बिल प्रकरण, पेंशन, आपसी विवाद, उत्पीड़न, खेत की मेंड़ तोड़ने आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये।
तहसील पटियाली में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डीएफओ, एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, सीओ, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
