- प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित करने के दिये निर्देश।
- तहसील कासगंज में 62, सहावर में 16 तथा पटियाली में 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त।
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तहसील कासगंज सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 62 फरियादियों ने अपनी समस्याओं व शिकायतों के सम्बन्ध में अपने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये।
जिलाधिकारी ने सभी को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाये। अधिकारी किसी भी प्रार्थना पत्र को लंबित न रखें। पैमायश, अवैध कब्जा व भूमि विवादों को तत्परता से निबटायें। मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें जायें तथा शिकायतकर्ताओं को त्वरित न्याय दिलाकर संतुष्ट करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत प्रकरणों को भी गंभीरता से निस्तारित करें। विद्युत उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाये। विद्युत चोरी के मामलों में ठीक से जांच करने के बाद ही नोटिस जारी किये जायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील कासगंज में 62, तहसील सहावर में 16 तथा तहसील पटियाली में 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। इस अवसर पर अवैध कब्जा हटवाने, पैमायश कराने, राशन वितरण/राशनकार्ड ठीक कराने, विद्युत बिल प्रकरण, पेंशन, आपसी विवाद, उत्पीड़न, चकरोड व भूमि पर जबरन कब्जा करने आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये।
तहसील कासगंज में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, पीडी डीआरडीए, सीएमओ, डीएफओ, डीएसओ, एलडीएम एवं विद्युत, लोक निर्माण, जलनिगम, कृषि, ग्रामोद्योग, पशु चिकित्सा, मत्स्य, उद्योग सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, एसडीएम कासगंज, तहसीलदार, सीओ, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।