देश के वीर शहीदों और सैनिकों के सम्मान में मनाया गया सशस्त्र झण्डा दिवस।
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: सशस्त्र झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग को दान स्वरूप धनराशि भेंट कर अपना योगदान दिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि शहीद एवं सेवानिवृत सैनिक परिवारों के कल्याण के लिये अधिक से अधिक योगदान कर इस पुनीत कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें । यह योगदान राष्ट्रीय एकता एवं मानवीय हित में सराहनीय कार्य होगा।
देश के वीर शहीदों और सेना में सेवारत रहे सैनिकों को सम्मान देने के लिये 07 दिसम्बर को पूरे देश में सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया जाता है। देश के लिये अपनी प्राणों की आहुति देने से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। देश की रक्षा करते हुये जो सैनिक घायल या शहीद हो गये हैं उनके प्रति हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके परिवार और बच्चों के प्रति सहानुभूति रखें। झण्डा दिवस हमें इन दायित्वों को पूरा करने का अवसर देता है। देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के जवानों को सम्मान देने के लिये उन्हें याद किया जाता है। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय द्वारा सभी को झण्डा दिवस का स्टीकर लगाया गया और सभी ने अपनी इच्छानुसार उचित योगदान दिया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सतीश कुमार व अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
