वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने के दिये निर्देश
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने वैक्सीनेशन कार्य तथा चिकित्सकीय सुविधाओं की मौके पर जानकारी लेने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अशोक नगर कासगंज तथा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पवसरा पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। वैक्सीनेशन, चिकित्सकों, दवाओं की उपलब्धता तथा साफ सफाई आदि की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि सभी केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की गति बढ़ाई जाये। क्षेत्र के वैक्सीनेशन से वंचित व्यक्तियों की ड्यू लिस्ट यहां अवश्य रखी जाये, जिससे जानकारी रहे कितने लोग अभी वैक्सीनेशन से वंचित हैं। पवसरा में 54 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका था। जिलाधिकारी ने अशोक नगर सामु0 स्वा0 केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कहा कि चिकित्सालय परिसर में नियमित साफ सफाई रखी जाये। मरीजों को समय पर उचित उपचार दिया जाये। चिकित्सक समय पर यहां उपस्थित रहें। दवाओं की उपलब्धता बनाये रखी जाये। वैक्सीनेशन के कार्य में ढिलाई न बरती जाये।
इस अवसर पर सम्बन्धित चिकित्सालय प्रभारी तथा विभागीय स्टाफ उपस्थित रहा।