अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर समस्याओं का निस्तारण करें : जिलाधिकारी
तहसील पटियाली में 107, कासगंज में 51 तथा सहावर में 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त
जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तहसील पटियाली के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी को विजयदशमी की शुभकामनायें और बधाई देते हुये कहा कि अब नई उर्जा के साथ कार्य करें, बुराइयों को दूर करें। अपने फीडबैक में सुधार लायें। जनता की शिकायतों व समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तारक ढंग से निस्तारण किया जाये। अधिकारी स्वयं कार्यालय में आने वाले शिकायतकर्ता से बात करें। उनकी समस्या को गंभीरता पूर्वक सुनें तथा प्रभावीढंग से समयबद्वता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जो काम तुरंत हो सकते हैं करें, टालें नहीं। जैसे बिजली का बिल या विद्युत मीटर ठीक होना है, तुरंत ठीक करायंे। फरियादियों से कार्यालयों के चक्कर न लगवायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर भूमि विवादों को निबटायें। लेखपालों और कानूनगो की टीमें बनाकर क्षेत्र में भेजें और मौके पर ही पैमायश कराकर भूमि विवादों का निस्तारण करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पटियाली में 107, तहसील कासगंज में 51 तथा तहसील सहावर में 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। सभी प्रार्थना पत्रों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अवैध कब्जा, पैमायश, विद्युत, नलकूप, आपसी विवाद, उत्पीड़न, आवास, नलकूप आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये।
तहसील पटियाली में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी सचिन यादव, डीएफओ, पीडी डीआरडीए, एसडीएम पटियाली, तहसीलदार, क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।