जिला सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा के0पी0 सिंह सोलंकी व मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बारह पत्थर मैदान पर लगी प्रदेश सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों से सम्बन्धित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रदेश सरकार के चार वर्ष 06 माह पूर्ण होने के परिप्रेक्ष्य में, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, उपलब्धियों आदि से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन कासगंज के सोरों रोड स्थित बारह पत्थर मैदान पर किया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास एवं इरादे नेक काम अनेक शीर्षक के अंतर्गत मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी को प्रदर्शित करते हुये प्रदर्शनी मण्डप सजाया गया है।
जनसामान्य से अनुरोध किया गया है कि बारह पत्थर मैदान पर अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदर्शनी में प्रतिभाग करें और शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया तथा अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।