बदायूँ शिखर सम्वाददाता

कासगंजः सोरों के पौराणीक मेले (मेला मार्गशीर्ष) में आज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर मीडिया कैम्प का उदघाटन किया।

पत्रकार बनधुओं की ओर से संजीव कुमार सिंह, मनोज पाराशर, विक्रम पाण्डेय, रितेश कुमार, सोनू दुबे, फहीम अख्तर, अजेन्द्र कुमार, अवधेश दीक्षित, विजय मौर्य, विजय पुण्डीर, आयेन्द्र यादव, यशवीर, अमन, दिलीप कुमार सक्सेना, अशवनी महेरे आदि ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का स्वागत कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मीडिया के सकारात्मक और विकासात्मक विचार और व्यवहार को सराहा और कहा ऐसा ही सहयोग/सौहार्द सदा मीडिया व प्रशासन के बीच बना रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह यादव, उपजिलाधिकारी कासगंज पंकज कुमार, पत्रकारगणों के विशेष अनुरोध पर पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका सोरों संतराम सरोज उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *