जिला सम्वाददाता
कासगंज: कासगंज: जनपद के जिला उद्यान अधिकारी योगेश कुमार, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषागार कार्यालय में कार्यरत सहायक कोषाधिकारी मुन्ना लाल तथा विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक कृष्ण मुरारी 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये।
जिला उद्यान अधिकारी को अम्बे कोल्ड स्टोरेज सोरों रोड गोरहा (कासगंज) में, सहायक कोषाधिकारी मुन्ना लाल को जिला कोषागार कार्यालय तथा प्रधान सहायक कृष्ण मुरारी को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अविस्मरणीय क्षणों में वरिष्ठ अधिकारियों एवं साथ में कार्यरत रहे अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका माल्यार्पण किया गया तथा उनके कार्यकाल की सराहना की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी गण तथा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।