बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज : भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की शनिवार को जन्म जयंती मनाई गई। कासगंज में जिला कार्यालय पर भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन चरित्र पर भी प्रकाश डाला। कासगंज में भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर जीवन चरित्र के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, गौरीशंकर शर्मा, नीरज शर्मा, डा. नीरज सक्सेना, राकेश अग्रवाल, डा. बीडी राना, डा. शैलेंद्र यदुवंशी, शरद गुप्ता, महेंद्र सिंह राना, अमित बाबा, यतेंद्र गौतम, मयंक अग्रवाल, केके सक्सेना समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।