जिला सम्वाददाता
कासगंज : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता मे आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में जिला दिव्यांग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में समिति के दिव्यांगजनों ने अपनी समस्या रखते हुये बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने हेतु दिव्यांगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिस पर निर्देश दिये कि सप्ताह में एक दिन सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में व अन्य दिनो में संयुक्त जिला चिकित्सालय में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने का कार्य किया जायेगा और इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि दिव्यांगजनों को कोई असुविधा न हो।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि जनपद कासगंज में कुल पेंशन प्राप्त कर रहें दिव्यांगजन 8459 में से 4315 लाभार्थियों के यू0डी0आई0डी कार्ड बनाये जा चुके है। तथा अवशेष (यू0डी0आई0डी0) विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र को बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश प्रदान किये गये। बताया गया कि इसके आभाव में दिव्यांगों को बस आदि में यात्रा करने में दिक्कत आती है।
समाज कल्याण की ऋण अनुदान योजना अन्तर्गत अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को प्राथमिकता प्रदान किये जाने की मॉग दिव्यांगजनों द्वारा रखी गयी। जिसके लिये संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये। स्वच्छ शौचालय निर्माण में दिव्यांगजनों को शत्प्रतिशत लाभान्वित किया जाये और जिन दिव्यांगों के शौचालय बन गये और अनुदान लम्बित है तो अनुदान दिलाये जाने के निर्देश जिला पचांयत राज अधिकारी को दिये गये।
महाप्रबन्धक जिला उधोग को स्वरोजगार योजनान्तर्गत ऋण देते समय अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को वरियता प्रदान करने, प्रबन्धक लीड़ बैंक को दिव्यांगों को भुगतान हेतु वररियता देने के निर्देश दिये गय,े समस्त पात्र दिव्यांगजनों को पात्रता के आधार पर राशन कार्ड बनाये जायें तथा राशन प्राप्त करने में दिव्यांगजनों को कोई समस्या न हो। इस पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 70 ऐसे दिव्यांग रशनकार्डधारक है जिनको उनके घर पे राशन उपलब्ध कराया जाता है।
सहायक प्रबन्धक उ0 प्र0 परिवहन को पत्र लिखकर शासनादेश के साथ अवगत कराया जाये कि 40 प्रतिशत या उससेे अधिक दिव्यांग होने पर उ0 प्र0 परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सेवा के साथ-साथ 80 प्रतिशत दिव्यांग या दो अंगों से दिव्यांग होने पर सहवर्ती की सुविधा नियमानुसार दी जाये और युनिक आई0डी0 न होने की दशा में दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर निशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ दिया जाये।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, एल0डी0एम0 के प्रतिनिधि सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।