कासगंज (सू0वि0) : उ0प्र0 की समस्त जिला पंचायतों द्वारा हॉट मिक्स पद्यति से अभी तक निर्मित  537.82 कि0मी0 की 509 सड़कों का मुख्यमंत्री जी द्वारा बर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। इनमें जिला पंचायत कासगंज द्वारा हॉटमिक्स पद्यति से जनपद में निर्मित 14 संपर्क मार्ग पर लेपन/निर्माण कार्य का मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बर्चुअल लोकार्पण किया गया। जिसका कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभाकक्ष में सजीव प्रसारण किया गया।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अटल जी द्वारा यह योजना शुरू की गई थी। जिसके माध्यम से गांव की आबादी को सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। सड़क केवल आवागमन का माध्यम ही नहीं है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी माध्यम है। प्रदेश की 80 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती है। यह सड़कें जनविश्वास की प्रतीक बनेंगी। ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायतों को मजबूत बनायें और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्द्वा को जन्म दें।

एनआईसी सभाकक्ष में आयोजित सजीव प्रसारण के दौरान विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *