कासगंज। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुक्रम में श्री दिवेश चन्द्र सामंत माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, कासगंज के निर्देशन एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 सितम्बर, 2021 को दिन शनिवार जनपद न्यायालय, कासगंज में किया जाना प्रस्तावित है। श्री गगन कुमार भारती, नोडल अधिकरी, राष्ट्रीय लोक अदालत/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं. 03 कासगंज द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर बैंक से सम्बन्धित मामले, पारिवारिक/वैवाहिक मामले, सर्विस में वेतन एवं भत्ते से सम्बन्धित मामले, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाए, धारा 138 एन.आई.एक्ट के मामले, उत्तराधिकार के लंबित मामले, दीवानी व लघु आपराधिक मामले, भूराजस्व, स्टांप व चकबंदी वाद, राशन कार्ड, वोटर कार्ड व श्रमवाद, मनरेगा, जनहित गारंटी अधिनियम, विद्युत एवं टेलीफोन, जल से सम्बन्धी मामलों का निस्तारण किया जाना है। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने बताया कि समस्त विभागों से सम्बन्धित मामलों/वादों के निस्तारण हेतु अभी से वादों को चिन्हित करने की आवश्यकता है। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सके। समस्त न्यायालय अभी से लंबित मामलों को चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में लगायें जिससे 11 सितम्बर, 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सके। समस्त विद्वान अधिवक्तागण एवं वादकारीगण अपने मामलों को सम्बन्धित न्यायालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराकर लाभ उठा सकते हैं साथ ही यह भी बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में शासन द्वारा जारी कोविड-19 से सम्बन्धित गाइड-लाइन्स का अक्षरसः पालन किया जायेगा तथा सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जायेगा।
