अधिक से अधिक संख्या में किया जाये वृक्षारोपण: जिलाधिकारी

बूढ़ी गंगा के दोनों तटों, गौशालाओं, स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मजरों में लगाये जायें अधिक से अधिक पौधे

अलीगंज-सोरों मार्ग पर यूरोपियन पद्यति से लगेंगे शोभाकार पौधें

कासगंज (सू0वि0)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आॅनलाइन आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनायें दी गईं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग 10 जून तक वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खोदने की रिपोर्ट तथा 25 जून तक अपना पौधों का मांग पत्र डीएफओ कार्यालय में उपलब्ध करा दें। ताकि वृक्षारोपण किये जाने वाले सभी स्थलों की जियो टैगिंग आनलाइन की जा सके। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि जनपद के प्रत्येक स्कूल में नीबू व आंवला के पौधों को अवश्य रोपित करायें। सभी स्कूलों की बाउण्ड्री वाल के बाहर अशोक के पौधे अवश्य लगाये जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि समस्त नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों के सभी मजरों में कम से कम 50 नीम, पीपल, बरगद, गूलर, पिलखन आदि के पौधों को रोपित करायें और उन्हें सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें। स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में सहजन के पौधों का वृक्षारोपण किया जायेगा। वृक्षारोपण क्षेत्रों में यदि मिट्टी ठीक नहीं है तो वहां की मिट्टी बदलवाकर अच्छी मिट्टी में वृक्षारोपण किया जाये। ताकि अधिक से अधिक पौधे जीवित रह सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिशाषी अभियंता सिंचाई बूढ़ी गंगा के दोनों तटों पर अच्छे छायादार वृक्षों का रोपण करायें। जिससे तटीय भूमि क्षरण से सुरक्षित रह सके।   अलीेगंज-सोरों मार्ग पर लोक निर्माण विभाग और वन विभाग यूरोपियन पद्यति से सुंदर शोभाकार वृक्षों का रोपण कराना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने सुझाव दिया कि सभी गौशालाओं में पीपल, बरगद, पिलखन, गूलर आदि के पौधों का रोपण किया जाये। ताकि यह सभी पौधे छायादार वृक्षों का रूप ले सकें और गौशालाओं में गायों को बैठने के लिये छायादार स्थान सुलभ हो सके। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पचलाना और कुमारवा में पशुपालन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटवाकर वन विभाग को वृक्षारोपण हेतु उपलब्ध करा दी जाये।

जिलाधिकारी ने कहा कि गत वर्षों में कासगंज जनपद में काफी अच्छा वृक्षारोपण किया गया है। प्रदेश स्तर पर कासगंज के गंगा वन, भागीरथी वन, दरियावगंज झील के वृक्षारोपण को सराहा गया है। इस वर्ष भी सभी विभाग सामंजस्य स्थापित कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करायें। बैठक में डीएफओ दिवाकर कुमार वशिष्ठ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण यादव, डीसी मनरेगा अजय कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने आॅनलाइन बैठक में प्रतिभाग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *