समस्त पत्रकार बंधु अवश्य कराये अपना डबल डोज वैक्सीनेशनःजिलाधिकारी
बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की उपस्थिति में, जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना संकुल का निर्माण कराने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। निर्माण कार्य शासन द्वारा बजट प्राप्त होते ही प्रारंभ करा दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में पुनः शासन को पत्र प्रेषित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत स्थायी समिति के माध्यम से अनुरोध किया है कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 संे बचाव हेतु समस्त पत्रकार बन्धु अपना डबल डोज वैक्सीनेशन अवश्य करा लें।
कलेक्ट्रेट के गेट पर रोडवेज बसें न रूकने तथा सोरों बस स्टैण्ड से राजस्थान के लिये सीधी बसें न मिलने की स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा शिकायत पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एआरएम को निर्देशित कर रोडवेज बसों का ठहराव कलेक्ट्रेट के गेट पर कराया जायेगा। जिससे कर्मचारियों एवं जनसामान्य को आने जाने में दिक्कत न हो। साथ ही सोरों से राजस्थान के लिये सीधी बस सेवा के लिये भी प्रयास किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो उसकी पुलिस द्वारा गहनता से जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। समाचार पत्रों के विज्ञापन भुगतान लम्बित होने के सम्बन्ध में सदस्यों द्वारा अवगत कराने पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरा विवरण जिला सूचना कार्यालय को उपलब्ध करा दें। ताकि प्रभावी कार्यवाही कराई जा सके। बैठक मंे बताया गया कि शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को नियमानुसार बीमा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक विवरण मुख्यालय को प्रेषित कर दिया गया है।
बैठक के अंत में अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया द्वारा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
